Search

भागलपुर से शुरू होगी 20 सीटर एयर टैक्सी सेवा

Patna: भागलपुर से जल्द ही 20 सीट की एयर टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है. राज्य सरकार ने भागलपुर से छोटे विमानों के उड़ान को मंजूरी दे दी है. इससे बिहार के लोग एक जिले से दूसरे जिले एयर टैक्सी से जा सकेंगे. यह छोटे विमान सिर्फ राज्य में ही उड़ान भरेंगे. बिहार के बाकी हवाई अड्डों को इससे जोड़ा जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसकी बोलियां भी लगाई जा चुकी हैं. यहां से चलने वाले विमान राज्य के सभी हवाई अड्डे से कनेक्ट रहेंगे. बताया जाता है कि विमान सेवा की मंजूरी मिलते ही भागलपुर से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, रक्सौल हवाई अड्डों के लिए बोलियां लगनी शुरू हो गयी हैं. इसके लिए अब सभी जगह हवाई अड्डों का निर्माण और विकास किया जाएगा, ताकि आवागमन सुगमता से हो सके.
वहीं अब जल्द ही राज्य सरकार से छोटे विमान के संचालन के लिए हवाई अड्डा के विकास और भविष्य में श्रेणी 3 सी के विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया जाएगा. सिविल विमानन निदेशालय से मंजूरी के बाद वर्तमान हवाई अड्डा परिसर में आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं, मौसम संबंधित सेवाओं, हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखने की तैयारी हो रही है. बता दें कि भागलपुर से 54 साल पहले एयर सर्विस हुआ करती थी. जिस छोटे विमान को भागलपुर से चलाने व मंजूरी देने की बात हो रही है उस विमान की सेवा इसी हवाई अड्डा से दो साल तक चल चुकी है. उस समय कलिंगा एयरवेज की विमान सेवा थी. वह 1969-1971 का दौर था जब 36 सीटों वाली एयरवेज की भागलपुर से सेवा थी.
इसे भी पढ़ें - Breaking">https://lagatar.in/breaking-himanta-vishwa-sarma-was-stopped-by-the-administration-in-deoghar/">Breaking

: हिमंता विश्व सरमा को प्रशासन ने देवघर में रोका, पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp